कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आईं है। घटना के बाद सुकरौली सीएचसी पर पहुंची पीड़िता के इलाज में घोर लापरवाही बरती गई। पीड़िता को ना तो सही से इलाज किया गया और ना ही उसे भर्ती किया गया। मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस पीड़िता को लेकर सुकरौली सीएचसी पहुंची तब जाकर पीड़िता का इलाज हुआ। बता दें कि देरी से इलाज मिलने के कारण पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है।
Be the first to comment