AN-32: एयरक्राफ्ट में लखनऊ के पुताली भी हुए शहीद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

  • 5 years ago
bkt resident putali in the missing an 32 aircraft

लखनऊ। इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के क्रैश हुए ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32 में कोई भी जिंदा नहीं बचा है। आईएएफ की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। बता दें कि एयरक्राफ्ट में यूपी की राजधानी लखनऊ के पुताली पुत्र स्व. टिकाई भी सवार थे। वायु सेना के अधिकारियों ने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी देने के साथ असम पहुंचने के लिए कहा है।

Recommended