Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
बड़ू बहु तकनीकी संस्थान के मैदान में फॉरेस्ट गार्ड के 12 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई. यह भर्ती 22 जून तक चलेगी. भर्ती प्रक्रिया के वन सर्किल में कुल 9,130 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनको क्रम के अनुसार हर दिन शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया है. विभाग की ओर से बुधवार को 900 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया है. इस परीक्षण के दौरान हमीरपुर डीएफओ संगीता चंदेल, देहरा डीएफओ आर.के. डोगर व ऊना डीएफओ यशुदीप सिंह मौजूद रहे. इस परीक्षण में सबसे पहले अभ्यर्थियों को 100 मीटर की दौड़ निर्धारित अवधि में पूरी करनी थी, जिसके बाद 800 मीटर दौड़, हाई जंप व लांग जंप हुआ. सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. अधिकतर अभ्यर्थियों के लिए 100 मीटर की दौड़ ही इस परीक्षा को पास करने में बाधा बन गई. वन पाल अनिल जोशी ने बताया कि 22 जून को शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा 30 जून को आयोजित की जाएगी.

Category

🗞
News

Recommended

0:27
0:31