VIDEO: शावक को बचाने के लिए बाघिन भिड़ गई बाघ से, फिर क्या हुआ देखें वीडियो

  • 5 years ago
मां अपने बच्चों के लिए जान दे सकती है तो जान ले भी सकती है. ऐसा ही एक अजब-गजब वीडिओ रणथंभौर टाइगर रिजर्व से सामने आया जहां गर्मी से बेहाल एक बाघिन अपने शावक के साथ तालाब में मौजूद थी तभी वहां एक बाघ आ गया. वयस्क बाघ ने शावक पर हमला बोल दिया, लेकिन मां अपने शावक को बचाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद थी. मां के हिम्मत के सामने नर बाघ की हिम्मत भी जवाब दे गई और बाघिन के तेवर देखकर उसने वहां से निकल जाने में ही अपनी भलाई समझी.

Recommended