बर्फीली आंधी जो अपने साथ सबकुछ उड़ा ले. ठंड इतनी कि ऊंगलियां बाहर निकलें तो बर्फ की तरह गल जाएं. सफेद चादर में जहां-तहां दबे मुर्दा शरीर. ये वे शरीर हैं जो कभी एवरेस्ट जीतने का ख्वाब लेकर चले थे. इन्हीं के मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की लड़की भावना डहरिया आगे बढ़ती जाती है. ये कहानी है दुनिया के सबसे खतरनाक लेकिन सबसे खूबसूरत पहाड़ की. ये कहानी है उन पहाड़ों से एक लड़की के प्यार की.
Be the first to comment