शिल्पा को पति राज ने किया विश

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. शिल्पा शेट्टी 44 साल की हो गई हैं। इस मौके पर उनके पति राज कुंद्रा ने इन्स्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखा है।उन्होंने अपने इस नोट में शिल्पा के प्रति अपने प्यार को जताया है और लिखा है-मेरे जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया, तुम एंजेल हो। हम सबको प्रेरित करते रहने के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया। इस इमोशनल मैसेज पर शिल्पा ने रिप्लाई करते हुए लिखा-लव यू जान। शिल्पा और राज ने 2009 में शादी की थी।

Recommended