Exclusive: ग्‍लव्‍स विवाद पर रैना का धोनी को सपोर्ट, बोले- मैदान में तो नमाज भी होती है

  • 5 years ago
भारत के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के ग्‍लव्‍स पर 'बलिदान' लोगो लगाने को लेकर विवाद हो रहा है. इस मामले में आईसीसी और बीसीसीआई आमने-सामने हैं. आईसीसी ने गुरुवार को बीसीसीआई से कहा था कि वह धोनी के ग्‍लव्‍स से लोगो हटवाए. वहीं बीसीसीआई का कहना है कि इस बारे में पहले से सूचना दे दी गई थी. वहीं क्रिकेटर सुरेश रैना ने आईपीएल में अपने कप्‍तान और दोस्‍त एमएस धोनी का समर्थन किया है. रैना ने धोनी के ग्‍लव्‍स पर हो रहे विवाद के बारे में न्‍यूज18 इंडिया के खेल संपादक विमल कुमार से खास बातचीत की.

Recommended