लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार सीएम कमलनाथ आज दिल्ली के लिए रवाना हुए. सीएम अगले दो दिन दिल्ली में रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री राहुल गांधी समेत पार्टी नेताओं से मुलाकात कर सकते है. जानकारी के मुताबिक सीएम कमलनाथ दिल्ली दौरे के दौरान बसपा प्रमुख मायावती से भी चर्चा कर सकते हैं. साथ ही प्रदेश कांग्रेस पर किसी नए चेहरे की ताजपोशी को लेकर पार्टी नेताओं से चर्चा कर सकते है. इससे पहले पार्टी अध्यक्ष ने सीएम कमलनाथ को भोपाल में रहकर विधायकों को साधे रखने को कहा था. दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने बातचीत में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रदेश अध्यक्ष बनाने के सवाल पर कमलनाथ ने चुप्पी साध ली.
Be the first to comment