मध्य प्रदेश के झाबुआ में थांदला से कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया की मनमानी का वीडियो सामने आया है. वाहनों का चालान काटने की कार्रवाई कर रही पुलिस से उलझे विधायक ने पुलिसकर्मी को तबादले की धमकी तक दे डाली. शहर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी को देखते हुए एसपी के निर्देश पर शहर में अलग-अलग जगहों पर वाहन चेकिंग प्वाइंट बनाकर बिना नंबर और तीन सवारी वाहनों पर कार्रवाई की जा रही थी. ऐसे एक बिना नंबर के ट्रिपल राइडिंग कर रहे वाहन को जब पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो वाहन चालक के पास जरूरी दस्तावेज नहीं थे. पुलिस ने चालान काटने कार्रवाई कर दी.