मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कडिया सासी गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ पड़े. बताया जा रहा है कि विवाद गांव में रहने वाले पति और पत्नी के परिवार वालों के बीच हुआ है. पहले दोनों पक्षो के बीच पथराव हुआ जिसके बाद 100 से अधिक लोगों के बीच जमकर लट्ठ -फरसे चले. विवाद की तस्वीरों में गांव के लोगों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल हैं. राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और पत्नी की शिकायत पर कुछ दिनों पहले पुलिस ने पति को जेल भेज दिया जिसको लेकर पति-पत्नी के परिवार में लड़ाई हो गई.