video, villagers cruelly beating a man for buffalo theft
बदायूं। यूपी के बदायूं में बड़ी घटना सामने आई है। यहां भीड़ ने कानून हाथ में लेते हुए भैंस चोरी के इल्जाम में एक युवक को बेरहमी से पीटा। चोर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताहिक बीती रात चोरों ने ग्रामीणों पर फायरिंग की थी। जिसके बाद तीन चोर हुए मौके से फरार। लोगों का कहना है कि कई दिनों से इलाके में चोरी की कई घटनाएं हो रही थीं। ग्रामीणों ने उन्हीं में से एक चोर पकड़ लिया जोकि बरेली के देवचरा का रहने वाला है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुरऊ गांव की है।