रांची। रांची से 60 किमी दूर सोनाहातू तेतला गांव में जंगली हाथियों का झुंड पहुंचने से दहशत मच गई। एक हाथी झुंड से बिछड़ कर खेतों में पहुंच गया और इधर—उधर दौड़ लगाता रहा। हाथियों के गांव के पास होने खबर सुनकर शाम होते ही सड़क सुनसान हो गई। लोगों ने बताया कि अगर ये हाथी गांव में घुस जाएगा तो इसके पीछे पूरा झुंड आ जाता और फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाता है।