शादी में कर दिए 200 राउंड फायर

  • 5 years ago
पंचकूला. यहां एमडीसी सेक्टर-3 स्थित जिमखाना खाना क्लब में रविवार को एक मैरिज फंक्शन में स्टेज से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। कई गानों पर रात 1 बजे तक 200 राउंड से ज्यादा फायर किए गए। जब डीजे वाले ने देर रात गाने चलाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई। डीजे वाले ने वीडियो बनाया और पुलिस को काॅल कर बुलाया। आरोप है कि मौके पर आई पीसीआर ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

Recommended