Modi Ice Cream ने फीका किया और Ice Creams का स्वाद, लेने के लिए लगी लंबी कतार | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Surat based ice cream Parlour introduces 'Modi Ice Cream' . Vivek Ajmera, owner of an ice-cream parlour in Surat, Gujarat is celebrating the landslide victory of the BJP in the recently concluded Lok Sabha elections by introducing ''Modi Sitafal Kulfi'', which features Prime Minister Narendra Modi's face on it.Interestingly, PM Modi's image on the Kulfi is not made from any machine, rather it is handmade.It took the workers of the ice cream parlour 24 hours to make 200 ''Modi Sitafal Kulfi'' featuring PM Modi's face on it.The special Kulfi will be served at the parlour only till May 30, when PM Modi's swearing-in ceremony will take place.

मोदी आइसक्रीम ने फीका किया और आइसक्रीमों का स्वाद, लेने के लिए लगी लंबी कतार | लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद पूरा देश जश्न मना रहा है. जश्न के दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के राग भी गाए. बता दें, जहां एक तरफ लोग बीजेपी के जीत से खुश होकर जश्न मना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गुजरात में एक अलग अंदाज में इस जीत को मनाया जा रहा है. गुजरात के सूरत में एक आइसक्रीम पार्लर के मालिक विवेक अजमेरा भाजपा की शानदार जीत से खासे खुश हैं. वह बीजेपी की जीत से खुश होकर ‘मोदी सीताफल कुल्फी’ की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा बनाया है. पार्लर में काम करने वाले लोगों ने इसे 24 घंटे में पीएम मोदी की तस्वीर वाली कुल 200 आईसक्रीम्स बनाई हैं. जिसकी इस समय खासी डिमांड है.

#Modi #IceCream #Surat #IceCreamParlour

Recommended