Podcast: एग्ज़िट पोल में दिखी मोदी-लहर से विपक्ष के बैचेन होने की कई वजह

  • 5 years ago
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के एग्ज़िट पोल के बाद अब सबको इंतज़ार 23 मई का है. 23 मई को नतीजे आएंगे. एग्जिट पोल में साल 2014 से बड़ी मोदी-लहर के संकेत दिख रहे हैं. अगर एग्ज़िट पोल के अनुमान नतीजों के करीब ठहरते हैं तो फिर कांग्रेस नेतृत्व और विपक्ष की रणनीति पर सवाल उठेंगे. बीजेपी के लिए जहां ये चुनाव विस्तार की नई दिशा तय करेगा तो वहीं दूसरे क्षेत्रीय दलों के राजनीतिक भविष्य पर भी कई सवाल उठेंगे. आज पॉडकास्ट में चर्चा उन्हीं सवालों को लेकर जो एग्ज़िट पोल के बाद सियासी गलियारों में सुने जा सकते हैं.

Recommended