विपक्ष का होगा सफाया, NDA को मिलेगी 35 सीटों पर जीत: JDU

  • 5 years ago
बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री कृष्णंदन वर्मा ने कम से कम 35 सीट जीतने का दावा किया है. जहानाबाद के मकदूमपुर के सुगांव में अपना वोट डालने के बाद न्यूज 18 से बात करते हुए मंत्री कृष्णंदन वर्मा ने कहा कि एनडीए में दो प्रमुख नेता हैं जिसमें नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार हैं. यहां की जनता इन्ही दोने नाम पर वोट कर रही है. उन्होंने पूर्व सीएम जीतनरनाम मांझी के महागंठबंधन के 30 सीट जीतने के दावे पर कहा कि उनकी हकीकत 23 मई देश के सामने आ जाएगी. वे अपना खुद की सीट गवां रहे हैं.

Recommended