राहुल ने फिर शिवराज चौहान को घेरा

  • 5 years ago
इंदौर. हमने कहा था कि मप्र में 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ होगा...2 दिन में इस पर काम प्रारंभ कर दिया। शिवराज सिंह झूठ बोलते हैं, कहते हैं किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ। अरे हमने तो शिवराज के परिवार का कर्जा भी माफ कर दिया है। कमलनाथ जी जरा नाम बताईये...रोेहित सिंह गांव जैद यह कौन है शिवराज के भाई, निरंजन सिंह शिवराज के भतीजे दोनों का कर्जा माफ...। सब हमारे है..हम किसी से नफरत नहीं करते। क्याेकि मोदी का सीना 56 इंच का है जबकि कांग्रेस पार्टी का दिल 56 इंच का है। 

Recommended