घायल एमजीआर की तस्वीर ने बदल दी थी सत्ता

  • 5 years ago
तमिल फिल्म स्टार एमजी रामचंद्रन की तस्वीर के बल पर द्रमुक सत्ता पर काबिज हो गई थी। 1967 के आम चुनाव से पहले एमजी रामचंद्रन पर उनके प्रतिद्वंद्वी फिल्म स्टार एमआर राधा ने हमला कराया था। गोली लगने से घायल रामचंद्रन की तस्वीरों को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रचार किया था। जिसकी बदौलत द्रमुक को बहुमत मिला।

Recommended