तेजस्वी का PM मोदी पर तंज, कहा- जो अपने क्षेत्र का विकास नहीं सका वह देश का क्या करेगा

  • 5 years ago
बता दें कि गुरुवार को तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए सीएम नीतीश कुमार को अपने टारगेट पर लिया था. तब उन्होंने नीतीथ को एक बार फिर 'पलटूबाज' कहा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा कियाकि वे बीजेपी का साथ छोड़ने के बहाने ढूंढ़ रहे हैं. तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि नीतीश चाचा ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. 4 साल में 4 सरकार की कलाबाज़ी, कुर्सीबाज़ी और पलटीबाजी से बिहार को अस्थिर करने वाले व्यक्ति से विकास की उम्मीद नहीं रख सकते. इनका कोई ठिकाना है? कब, कहां, कैसे, किसलिए और क्यों पलटी मार जाएं? वैसे भाजपा से भागने के बहाने खोजे जा चुके हैं.

Recommended