मैं प्रधानों को घोषणापत्र भेजती हूं, भाजपा उन्हें लिफाफे में 20 हजार रु. दे रही- प्रियंका

  • 5 years ago
अमेठी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को प्रचार के दौरान भाजपा पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यहां गलत तरीके से प्रचार हो रहा है। पैसे बांटे जा रहे हैं। मैं यहां के प्रधानों को लिफाफे में घोषणापत्र भेज रही हूं। जबकि भाजपा वाले लिफाफे के अंदर 20 हजार रुपए भेज रहे हैं। यह काफी हास्यास्पद है कि वे (भाजपा नेता) सोच रहे हैं कि अमेठी का एक प्रधान 20 हजार रुपए में बिक जाएगा। 

Recommended