जलापूर्ति नहीं होने से गुस्साए लोगों ने किया जलदाय विभाग के दफ्तर में हंगामा

  • 5 years ago
उदयपुर के प्रतापनगर इलाके की एक कॉलोनी में लंबे समय से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से गुस्साए क्षेत्रवासियों ने शुक्रवार को जलदाय विभाग के दफ्तर में जमकर हंगामा किया. करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद क्षेत्रवासियों ने जल्द ही आंदोलन करने की चेतावनी दी. दरअसल प्रताप नगर इलाके के राजीव नगर, लेबर कॉलोनी और सुंदरवास सहित कई इलाकों में बीते कई दिनों से पेयजल सप्लाई को लेकर अनियमितता बनी हुई है. उसी को लेकर सहायक अभियंता से मिलने क्षेत्रीय पार्षद वेणी राम सालवी के नेतृत्व में स्थानीय लोग जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचs. सहायक अभियंता अहमद अंसारी का घेराव कर इस समस्या पर जवाब मांगा. इसी दौरान अहमद अंसारी से अपने उच्चाधिकारियों से बात कराने का दबाव बनाने लगे, तभी अंसारी ने आवेश में आकर कह दिया कि चाहे मुझे आप फांसी पर लटका दीजिए लेकिन मैं किसी भी अधिकारी से बात नहीं कराऊंगा. मामला इतना बढ़ गया कि प्रताप नगर थाना पुलिस को भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा. आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

Recommended