हनुमानगढ़: कांग्रेस के रोड शो में अभिनेत्री महिमा चौधरी घायल

  • 5 years ago
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार में आयोजित एक रोड शो में फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी घायल हो गई हैं. यह रोड शो भादरा में कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के पक्ष में हो रहा था. रोड शो के दौरान पिकअप (जीप) में ज्यादा लोगों के सवार होने से हादसा हो गया और जीप के क्षतिग्रस्त होने से उसपर सवार लोग गिर गए. इस हादसे के दौरान महिला चौधरी भी जीप पर सवार थी. हादसे के तुरंत बाद उन्हें राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना में महिमा चौधरी को मामूली चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्‌टी दे दी गई.

Recommended