दिव्यांश पवार को ओलिंपिक कोटा मिला, चीन में फहराया परचम

  • 5 years ago
प्रदेश के एक और शूटर ने ओलंपिक में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है. जयपुर के शूटर दिव्यांश पवार ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है. शुक्रवार को उन्होंने चीन के बीजिंग में खेले जा रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर मेडल हासिल करते हुए ओलंपिक कोटा प्राप्त किया. गुरुवार को भी दिव्यांश ने मिक्स डबल इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था. दिव्यांश जगतपुरा स्थित शूटिंग रेंज पर अभ्यास करते हैं. बाहरवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे दिव्यांश के ओलंपिक कोटा प्राप्त करने के बाद उनके परिजनों ने इस पर खुशी जाहिर कर उम्मीद जताई कि वे आगामी ओलंपिक में भारत के लिए जरूर गोल्ड मेडल हासिल करेंगे. गौरतलब है कि जयपुर से ही शूटर अपूर्वी चंदेला भी ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं.

Recommended