Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
इस हफ्ते अगर नहीं है कोई प्लान तो चिंता किस बात की. देख डालिए ये वीडियो यहां मिलेगा हर चिंता का समाधान. क्योंकि वेब प्लैटफॉर्म पर एक नहीं ऑप्शन हैं हजार. जैसे कि नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ है 'Music Teacher'. इस वेब सीरीज में मानव कौल, नीना गुप्ता जैसे प्रॉमिसिंग स्टार्स हैं. अगर इसके बारे में एक बात बतानी हो तो हम बताएंगे कि फिल्म का नाम 'Music Teacher' नहीं बल्कि 'Love Guru' होना चाहिए था. इसी तरह TVF का Kota Factory भी वीकएंड पर आपनो एंटरटेन कर सकती है. वहीं बाहुबली की वेबसीरीज भी है.

Recommended

0:27
0:31