Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
डिजिटल दुनिया की चकाचौंध जहां लोगों की जीवन को आसान बना रही है, वहीं दूसरी तरफ अपराध का स्वरूप भी बदला है. लूट, छिनतई जैसे अपराध की जगह अब साइबर अपराधियों ने ले ली है. राजधानी में इन दिनों साइबर अपराध की घटनाएं आम हो गई हैं. कोई फोन कॉल के जरिए तो कोई ईमेल या मैसेज के जरिए साइबर अपराधियों के जाल में फंस जाता है. लोग साइबर अपराधियों के मकड़जाल में न फंसे इसे लेकर रांची पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. बावजूद इसके शहरवासियों को पुलिस पर भरोसा नहीं. लोगो का कहना है कि साइबर अपराध से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है कि आप सावधान रहें. रांची एसएसपी ने बताया कि मामला 1 रुपए का हो या करोड़ों का पुलिस सेवा के लिए तत्पर है. लोग इसके लिए नजदीकी थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended

0:27
0:31