Youtube पर वीडियो देखते हुए भी बचा सकते हैं इंटरनेट डेटा, वीडियो में देखें कैसे

  • 5 years ago
फिल्में देखना हो या ऑनलाइन गाने सुनना, आजकल हर काम फोन पर ही होता है. डाउनलोड की गई वीडियोज़ को हटा दें तो यूट्यूब पर भी गाने सुनने के लिए हमें इंटरनेट की ज़रूरत होती है. मगर कई बार ऑनलाअन गानें या इंटरनेट की वजह से हमें इंटरनेट डेटा खत्म होने की भी टेंशन रहती है. ऐसे में सोचिए यूट्यूब ही आपको इंटरनेट डेटा बचाने में मदद करे तो. जी हां हैक्स क्वीन की इस वीडियो में बताया जा रहा है ऐसे तरीके के बारे में जिससे यूट्यूब पर वीडियो देखते हुए भी आप अपना इंटरनेट डेटा बचा सकते हैं.

Recommended