Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
Gujarat: Corruption caught in government-procurement of Arhar pulse

जूनागढ़। गुजरात में मूंगफली के बाद अरहर की (तुअर) सरकारी खरीद में भ्रष्टाचार सामने आया है। कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि सरकार द्वारा केशोद मार्केटिंग यार्ड से जो दाल खरीद की गई, उसमें यार्ड के मालिकों ने करोड़ों का खेल खेला है। नाफेड (NAFED) की जांच में प्रारंभिक तौर पर पाया गया कि व्यापारियों से कम कीमत पर मिलावटी दाल लेकर उसे किसान से खरीदा बताया गया और उसे सरकार को दिया गया। जिन लोगों ने घोटाले को पकड़े जाने का दावा किया, उन्होंने मौका—ए—पड़ताल की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई। इस मामले में अभी कई बड़े लोगों के नाम सामने आने की संभावना है।

Category

🗞
News

Recommended