आवाज और ऐप से कंट्रोल होना वाला स्मार्ट बल्ब

  • 5 years ago
गैजेट डेस्क. बुधवार को दिल्ली में हुए इवेंट में चीनी कंपनी श्याओमी ने अपने दो स्मार्टफोन के साथ Mi LED स्मार्ट बल्ब भी लॉन्च किया। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन 26 अप्रैल से एमआई.कॉम पर इसकी क्राउडफंडिंग करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि यह बल्ब 11 साल तक बिना किसी परेशानी के सर्विस देगा।

Recommended