राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कांग्रेस का होगा कब्जा: सचिन पायलट

  • 5 years ago
राजस्थान की राजधानी जयपुर में डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कहा कि कांग्रेस राजस्थान में मिशन 25 लेकर चल रही है और राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने दावा किया है कि दक्षिण भारत में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा. सचिन पायलट ने टोंक के दूनी में ये बात कही हैं. बता दें कि वे कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा के पक्ष में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे. वही टोंक के दूनी में सभा को संबोधित करने के बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा ने मीडिया से बात की. उन्होंने टोंक-सवाईमाधोपुर में कांग्रेस के बड़े अंतराल से जीत का दावा किया है.

Recommended