राफेल केस: राहुल गांधी को SC से अवमानना का नोटिस, लेकिन पेशी से मिली राहत

  • 5 years ago
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राफेल मामले में 'चौकीदार चोर है' के बयान पर अवमानना का नोटिस जारी किया है. हालांकि कोर्ट ने यह साफ किया है कि उन्‍हें निजी तौर पर कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा. कोर्ट ने यह नोटिस बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की याचिका के बाद भेजा है. लेखी ने राहुल गांधी के उस बयान पर याचिका दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि - 'सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि चौकीदार चोर है.' इस फैसले के रिव्यू पिटीशन पर 30 अप्रैल को सुनवाई होगी.

Recommended