राजस्थान में सुजानगढ़ के गांव परावा में पूर्व बीजेपी विधायक खेमाराम मेघवाल का ग्रामीण से बहस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कार्यकर्ता खेमाराम मेघवाल से अपने बकाया 60 हजार रुपये की मांग कर रहा है. दरअसल लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए खेमाराम मेघवाल व पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां ग्रामीण दौरे पर थे. इस दौरान परावा गांव में ग्रामीणों की मौजूदगी में यह व्यक्ति अपने बकाया पैसे की बात को लेकर गुवाड़ में ही पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल से उलझ गया. इस मामले को लेकर खेमाराम मेघवाल ने अपनी सफाई में कहा है कि यह सब कांग्रेस के लोगों का किया धरा है, मुझमें किसी भी व्यक्ति का रुपया बकाया नहीं है. दूसरी तरफ वे करते दिख रहे हैं कि कि घर आ जाना हिसाब कर देंगे.
Be the first to comment