आधी हकीकत आधा फसाना. एक गुफा, जिसे पांडवों ने बनाया, लेकिन चंद महीने पहले ही दुनिया के सामने आई जिसके दूसरे छोर का, किसी को, कोई अंदाजा नहीं. अगर वो गुफा, प्राकृतिक है, तो अंदर हज़ारों बरस पुराना शिवलिंग किसने बनाया. अगर, सबकुछ सिर्फ किस्से-कहानियां हैं, तो उस डमरू का क्या रहस्य है, जो गुफा के भीतर दिखाई देता है. अगर सबकुछ अफवाह है, तो इस गुफा की भौगोलिक स्थिति, उन दिशाओं से मेल कैसे खाती है, जहां स्वर्ग की सीढ़ी का दावा आज भी होता है. इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने न्यूज 18 की टीम पहुंची ऋषिकेश.
Be the first to comment