चूरू जिले के सादुलपुर में जयपुर से आई जीएसटी एंटी विजन टीम ने पहली बार बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने पान मसाला और जर्दे से भरा ट्रक पकड़ा है, जिसके पास ई-वे बिल नहीं था. यह ट्रक दिल्ली से सीकर लाया जा रहा था जिसमें तानसेन ब्रांड का पान मसाला और जर्दा भरा हुआ था. इसकी कीमत करीब 34 लाख रुपए बताई जा रही है. विभाग के धर्मवीर चौधरी ने बताया कि सादुलपुर पुलिस के सहयोग से ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई की गई है.
Be the first to comment