बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी से खास बात करते हुए 'लालू यादव के जेल से बात' करने वाले बयान पर नीतीश कुमार पर पलटवार किया. न्यूज18 से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश जी का बयान काफी अम्च्योर है. मैं कहना चाहता हूं कि नीतीश जी पर अनंत सिंह ने आरोप लगाया था कि जेल में रहते हुए नीतीश से बात होती थी. अब बताइए कि एक राज्य का मुख्यमंत्री जो जेल में बंद है उससे कैसे बात कर रहा है. अनंत सिंह के बयान पर नीतीश जी का कोई खंडन भी नहीं आया."
Be the first to comment