शिमला जल प्रबंधन निगम का दावा नहीं होगा इस बार पेयजल संकट

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गर्मियों में होने वाले पेयजल संकट से इस साल निजात मिलने वाली है. जल निगम का दावा है कि हर साल होने वाले पेयजल संकट से इस बार नहीं जूझना पड़ेगा. शिमला जल प्रबंधन निगम के अतिरिक्त महाप्रबंधक राजेश कश्यप ने बताया कि गर्मी के दिनों में शहरवासियों और शिमला आने वाले सैलानियों को पानी के लिए नहीं तरसना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि जल प्रबंधन निगम शहर की सभी पेयजल परियोजनाओं से इन दिनों पर्याप्त पानी उठा रहा है, जिसके लिए निगम ने पुरानी पेयजल लाइन को बदल दिया है. साथ ही गिरी और गुम्मा पेयजल परियोजनाओं में सात नए स्थापित किए गए हैं. इससे पानी उठाने की क्षमता भी बढ़ गई है.

Recommended