घर में घुसा जहरीला सांप, स्नेक कैचर ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

  • 5 years ago
छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के मैत्री संघ इलाके के एक मकान में जहरीला सांप घुसने से काफी देर तक दहशत का माहौल व्याप्त रहा. बाद में स्नेक कैचर को बुलाए जाने पर सांप को करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा जा सका, जिसके बाद घर के लोगों ने राहत की सांस ली. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह विनोद राय नामक एक व्यक्ति के घर में करीब 8 फिट लंबा जहरीला सांप घुस गया था. घर वालों ने तत्काल बोधघाट थाने में पदस्थ पुलिस जवान जो एक स्नैक कैचर का भी काम भी करता है, उसे इसकी सूचना दी. इसके बाद करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा गया. सांप को पकड़ने के बाद से स्नेक कैचर पुलिस जवान देवेन्द्र राय ने उसे जंगल में छोड़ दिया. धामना प्रजाति के सांप की लंबाई और उसके फुर्तीले अंदाज को देखते हुए जानकार ये कयास लगा रहे है कि सांप काफी पुराना है.

Recommended