Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय चिड़ावा आबकारी पुलिस ने की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना पर आबकारी पुलिस ने हरियाणा के सीमावर्ती गांव पिलोद चेक पोस्ट पर बीती रात नाकाबंदी की और सुबह विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान महेंद्रगढ़ से आ रहे एक ट्रक में विभिन्न ब्रांडों की 730 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसका बाजार में मू्ल्य करीब 40 लाख रुपए है. इस सम्बन्ध में पुलिस ने बाढ़मेर निवासी ट्रक चालक चंपालाल व खलासी गणेश को गिरफ्तार किया है. ट्रक में शराब छुपाई गई थी. पुलिस ने बताया कि ट्रक में पहले शराब लोड की गई और उसके ऊपर मुर्गी फार्म की चुरा मिट्टी के बोरे शराब की पेटियों के ऊपर डाल कर शराब छुपा कर ले जाई जा रही थी. सूत्रों के अनुसार अवैध शराब हरियाणा से गुजरात सप्लाई की जानी थी. इस मामले में पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त सरगनाओ की जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है.

Category

🗞
News

Recommended

0:27
0:31