मोदी जी यदि फिर से प्रधानमंत्री बन गए तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा: तेजस्वी यादव

  • 5 years ago
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर बुधवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कि बीजेपी जाति और धर्म के नाम पर लोगों के बांटने का काम कर रही है. इसलिए बीजेपी के झांसे में नहीं आना है. उनकी माने तो इस बार महागठबंधन की जीत हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी तज कसते हुए कहा कि यदि मोदी जी 2019 में फिर सा आ जाएंगे तो देश मे लोकतंत्र नहीं बचेगा. आरक्षण और संविधान को खत्म कर दिया जाएगी. पीएम मोदी का सिर्फ एक ही मकसद है किसी तरह आरएसएस का एजेंडा लागू किया जाए. बता दें कि तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी सरफराज आलम के समर्थन में अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बाते कही.

Recommended