नवरात्रि के पांचवें दिन देवी मंदिरों में भक्तों का उमड़ा सैलाब- navratra-devotees-throng-at-naina-devi-temple-in-bharatpur

  • 5 years ago
नवरात्रि के पांचवें दिन भी आज भरतपुर के देवी मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालुओं ने देवी माता को चुनरी नारियल भेंट कर पूजा अर्चना की. साथ ही चांदी का मुकुट पहनाकर माता रानी का श्रृंगार किया. श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर माता रानी का गुणगान किया और हवन यज्ञ में आहुतियां देकर खुशहाली की कामना की. शहर के मनसा देवी मंदिर ,राजराजेश्वरी मंदिर, काली देवी मंदिर ,पंच मुखी देवी मंदिर सहित अन्य देवालयों में भी माता रानी की श्रद्धा भाव से पूजा की गई. इसके अलावा बयाना तहसील के झील का बाड़ा में राजस्थान के अलावा अन्य प्रांतों के भक्तों ने पहुंचकर माता रानी की पूजा अर्चना कर मनौती मांगी. वहीं मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए.

Recommended