बॉलीवुड डेस्क. चीट इंडिया के बाद एग्जाम माफिया पर बनी एक और फिल्म सैटर्स का टीजर रिलीज हो गया है। 45 सेकंड के इस टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह देश के बड़े एग्जाम्स के पेपर्स रातों-रात लीक हो जाते हैं। और उनके तार कहां जुड़ते हैं। फिल्म में आफताब शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े, सोनाली सहगल, इशिता दत्ता नजर आएंगी। कहानी बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित है।सैटर्स का ट्रेलर 11 अप्रैल को रिलीज होगा जबकि फिल्म 3 मई को आएगी।
Be the first to comment