अलवर लोकसभा सीट से बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी बाबा बालकनाथ की सोमवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक में गुटबाजी खुलकर सामने आई. पूर्व विधायक जयराम जाटव और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे मास्टर रामकिशन के समर्थक इस बैठक के दौरान आपस में भिड़ गए. ऐसा तब हुआ जब बैठक में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा, पूर्व मंत्री जसवंत यादव और पूर्व विधायक रामहेत यादव भी वहां मौजूद थे. गुटबाजी और हंगामे की भेट चढ़ी इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने समझाइश के बाद मामला शांत हो सका. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाल दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में जमकर धक्कामुक्की भी हुई.
Be the first to comment