बीजेपी और कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता को छलने का काम किया

  • 5 years ago
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के संरक्षक बीडी रतूड़ी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों राष्ट्रिय पार्टियों ने उत्तराखंड की जनता को छलने का काम किया है. रतूड़ी ने कहा कि यूकेडी उत्तराखंड का सबसे बड़ा क्षेत्रीय दल है और इस बार 4 लोकसभा सीटों पर यूकेडी ने अपना प्रत्याशी उतारा है. यूकेडी के संरक्षक का कहना है कि कोई राष्ट्रवाद तो कोई चौकीदार के नाम पर वोट मांग रहा है, लेकिन स्थानीय मुद्दों को सभी ने दरकिनार कर दिया है. यूकेडी उत्तराखंड के विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में है.