Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/6/2019
आज भारतीय नववर्ष है, लेकिन राजस्थान के कोटा में शुक्रवार रात नव संवत्सर की पूर्व संध्या की गजब की धूम रही. भारतीय नववर्ष के स्वागत में किशोरसागर तालाब में मां भारती व गंगा मां महाआरती की गई साथ ही महिलाओं ने दीपदान किया. ऐसे में आरती व सैकंडों दीपों से किशोरसागर तालाब झिलमिला उठा. इस प्रकार महाआरती व दीपदान करके शहरवासियों ने रात को संवत्सर 2075 का विदाई दी तो नव संवत्सर 2076 का भव्य स्वागत किया. यह कार्यक्रम नववर्ष उत्सव आयोजन समिति की ओर से किया गया. इस मौके पर किशोरसागर तालाब की बाहरदरी पर गोविंद देवजी की मनमोहक झांकी सजाई गई. बालिकाओं ने भजनों पर नृत्य किया तो गिरिराज मित्र मंडल की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी. शहर में संतोषीनगर चौराहा ओर कंसुआ धाम पर भी नववर्ष के स्वागत में पूर्व संध्या पर दीपदान ओर महाआरती की गई. लोगों ने एक दूसरे को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी.

Category

🗞
News

Recommended