मंडी शहर के महामृत्युंज्य मंदिर के पास एक ढाबे में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. ढाबे वालों ने तुरंत इस गैस सिलेंडर को बाहर निकाला और सड़क पर फैंक दिया. साथ वाली दुकान से फायर एक्सटिंग्यूशर लाकर सिलेंडर पर स्प्रे किया तो कुछ ही सैकेंड में आग पर काबू पा लिया गया. फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दे दी गई थी लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही लोगों की सूझबूझ से आग बुझ गई. सामने वाली बिल्डिंग पर खड़ी एक महिला ने अपने मोबाईल से घटना का वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.