अप्रैल माह में गर्मी के तीखे तेवर से भरतपुर के लोग परेशान

  • 5 years ago
राजस्थान के भरतपुर जिले में गर्मी ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. रोजाना बढ़ रहे तापमान ने लोगों को अभी से गर्मी का एहसास कराना शुरू कर दिया है. तापमान लगातार बढ़ रहा है और लोगों ने गर्मी से बचने के जतन शुरू कर दिए हैं. जिले के लोहागढ़ फोर्ट स्थित एक जूस की दुकान पर लोगों से बातचीत में उन्होंने बताया कि बढ़ते तापमान में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. अप्रैल माह में ही गर्मी के तेवर तीखे दिखाई देने लगे हैं आगे पता नहीं और कितनी गर्मी बढ़ने वाली है. लोगों का कहना है कि गर्मी के चलते सड़कों पर वीरानी छाई हुई है. बाजारों की रौनक भी फीकी पड़ गई है. लोग किसी तरह कूलर, एसी, पंखे का सहारा लेकर गर्मी से बचने का प्रयास कर रहे हैं.