पूछताछ के नाम पर पुलिस ने युवक को जलाया, आरोपी दारोगा सस्पेंड

  • 5 years ago
कानपुर में पुलिस ने पूछताछ के नाम पर एक युवक को जलाने का मामला सामने आया है. न्यूज 18 द्वारा यह खबर दिखाए जाने के बाद कानपुर एसएसपी ने आरोपी छाना प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले की जांच सीओ स्वरूप नगर को सौप दिया गया है. दरअसल बिठूर थाना प्रभारी सुधीर पंवार ने हत्या के आरोप में एक युवक को हिरासत में लेकर थर्ड डिग्री का प्रयोग किया. आरोप है कि पुलिस ने उसके गुप्तांग में पेट्रोल और करंट लगाया. इस दौरान आग लग गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.