देखें बाड़मेर कलेक्ट्रेट में क्यों बना अनूठा गांव

  • 5 years ago
बाड़मेर में मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्ट्रेट में अनूठा गांव बनाया गया. ग्रामीण परिवेश और गांव के जीवन को शहर में धरातल पर उतरे देखना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के आगे बने इस मतदान केन्द्र पर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने ईपिक बताकर मॉक पोल किया. उन्होंने मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए ईपिक अथवा 11 अन्य प्रकार के दस्तावेज लाने की अपील की ताकि कोई मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे. जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता के लिए स्थापित मतदान केन्द्र पर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने ईपिक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने आधार एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने परिचय पत्र दिखाकर मॉक पोल किया. इस दौरान स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, डा.रामेश्वरी चौधरी, अर्जुन कुमार,कैलाश जोशी, मांगूदान ने बाड़मेर जिले में चलाई जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.