मंगेतर ने फोन कर युवक को मिलने के लिए बुलाया गांव, सुबह मिला शव

  • 5 years ago
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के ढूंडरिया गांव में अपनी मंगेतर से मिलने आए युवक का शव संदिग्ध हालात में सड़क किनारे मिलने पर सनसनी फ़ैल गई. युवक के परिजनों ने लड़की के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. धम्बोला थानाधिकारी ब्रिजेश जाटावत ने बताया कि गुजरात के भेमापुर निवासी 19 वर्षीय शैलेश कटारा की सगाई ढूंढरिया निवासी शंकर डामोर की बेटी के साथ हुई थी. सोमवार को शैलेश को उसकी मंगेतर ने फोन कर ढूंढरिया बुलाया था. सुबह शैलेश का शव ढूंढरिया गांव में सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था मे मिला, शैलेश के मुंह से झाग निकला था. सूचना पर धम्बोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सीमलवाडा मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन सीमलवाडा मोर्चरी पहुंचे और लड़की के घर वालों पर शैलेश को जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया. इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया वही मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.