भले ही सलमान ने मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिये गए राजनीति में आने का न्यौते को सिरे से खारिज़ कर दिया हो लेकिन चुनावी समय में सल्लू मियां मप्र की सर जमीं पर ज़रूर मौजूद होंगे । जी हां...राजनीति के लिए नही बल्कि दबंग 3 की शूटिंग के लिए सलमान अपने भाई अरबाज और फिल्मी की हीरोइन सोनाक्षी सिंन्हा के साथ इंदौर पहुँचे । जहां से सारी यूनिट ने महेश्वर के ओर रुख किया । जानकारी के अनुसार 1 अप्रेल से 7 अप्रेल तक दबंग 3 की शूटिंग महेश्वर के घाट पर होगी । हालांकि एक नया पेंच ये भी है कि प्रशासन ने 4 अप्रेल और 5 अप्रेल की शूटिंग निरस्त कर दी है । दबंग और दबंग 2 की सफलता से सलमान सहित सारी यूनिट काफी उत्साहित है और दबंग 3 की सफलता को सुनिश्चित माना जा रहा है ।
For More Videos Visit: www.youtube.com/channel/UCgKRWsh-aAilF67Lm6YKhIQ
Be the first to comment