इंडियाज मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स में पहुंचे सेलेब्स

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. बालीवुड में इन दिनों अवॉर्ड्स का सीजन चल रहा है। जी सिने अवॉर्ड्स और फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के बाद शुक्रवार शाम India's most stylish 2019 अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। इस समारोह में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां मौजूद रहीं। करीना कपूर खान ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। करीना की तरह अनुष्का शर्मा भी ब्लैक स्टाइलिश गाउन में दिखीं। सोनाक्षी सिन्हा ब्लू गाउन में पहुंची।  कैटरीना कैफ रेड गाउन में अपने खुबसूरत लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं। आइडल कपल कहे जाने वाले शाहुरुख खान और गौरी खान इस समारोह में पहुंचे। उनकी मौजूदगी ने सभी का दिल जीत लिया। दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आए। रणवीर सिंह यहां भी चिरपरिचित अंदाज में पहुंचे। उन्होंने येलो टक्सीडो सूट के साथ स्पोर्ट्स शूज पहने थे। अवॉर्ड्स नाइट में कम ही दिखाई देने वाली सनी लियोनी यहां ग्रीन गाउन में पहुंचीं। उनके पति भी डेनियल      वेबर भी दिखाई दिए।